
बीकानेर में जारी है कोरोना ब्लास्ट,फिर आएं इतने संक्रमित





खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है। जिसके चलते जिले में सैकड़ों की संख्या में संक्रमित सामने आ रहे है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 74 नये मरीज सामने आएं है।डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में आंकड़ा पहुंच कर 6375 हो गया है। जबकि 105 जनों की मौत हो गई है।


