बीकानेर में फिर कोरोना ब्लास्ट,आज आएं इतने पॉजिटिव,इन इलाकों से - Khulasa Online बीकानेर में फिर कोरोना ब्लास्ट,आज आएं इतने पॉजिटिव,इन इलाकों से - Khulasa Online

बीकानेर में फिर कोरोना ब्लास्ट,आज आएं इतने पॉजिटिव,इन इलाकों से

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार अब तेज गति से चल रही है। जिसके चलते रोज सैकड़ों की संख्या में नये संक्रमित केस सामने आ रहे है। शुक्रवार को भी 217 से ज्यादा मामले प्रकाश में आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि कोठारी अस्पताल के सामने,रामपुरिया मोहल्ला,दम्माणी चौक,जस्सूसर गेट,नयाशहर थाने के पीछे,लालीबाई पार्क के पास,उस्ताबारी,माहेश्वरी भवन के पास स्वामियों का मोहल्ला,एमडीवी कॉलोनी,बेसिक कॉलेज के पास,पारीक चौक,गोगागेट,बागड़ी मोहल्ला,दस्सानी चौक,जस्सोलाई तलाई,सेठिया मोहल्ला,दम्माणी चौक,नयाशहर थाने के पीछे से तीन,वैद्य मघाराम कॉलोनी,छबीली घाटी के नीचे,आचार्य चौक,बागड़ी मोहल्ला,सुनारों का मोहल्ला,चूडी बाजार,झंवरों का चौक,धनपतराय मार्ग,बेदों का चौक,डागा पिरोल,मावा पट्टी,भठ्ठडों का चौक,हर्षों का चौक,रताणी व्यासों का चौक,बेसिक स्कूल के पास,सोनगिरी कुंआ,सुराणों का मोहल्ला,हरलोई,नत्थूसर गेट,बोथरा मोहल्ला,सेटेलाईट के पीछे,रांगड़ी चौक,तेलीवाड़ा,नथाणियों की सराय,विश्वकर्मा गेट,धर्मकांटा बीकानेर,जनता प्याऊ,चोपड़ा बाड़ी,भैरूरतन स्कूल के पास,रामपुरिया हवेली के पास,पुष्करणा स्कूल के पास,लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास,शीतला गेट,मोदी बगेची के पास गोपेश्वर बस्ती,साले की होली,लक्ष्मीनाथ घाटी,नत्थूसर बास,जवाहर नगर,भुट्टों का बास,जम्भेश्वर नगर,सर्वोदय बस्ती,सब्जी मंडी के पीछे पूगल रोड़,रामपुरा बस्ती,गजनेर,एम पी कॉलोनी,इन्द्रा कॉलोनी,पुरानी गिन्नाणी,रानीसर बास,कुचीलपुरा,फतीपुरा,सुभाषपुरा,कीर्ति स्तंभ,हनुमान हत्था,पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल,कैलाशपुरी,आरसीएपी कॉलोनी,लालगढ़,जेएनवीसी,विजय बैंक,सादुलगंज,नापासर,यूजी हास्टल,धरनोक नोखा,187 मिल्ट्री अस्पताल,ग्रांधी कोलायत,बज्जू कोलायत,मिठडिया कोलायत,भीनासर,गंगाशहर सहित अनेक इलाकों से नये संक्रमित सामने आएं है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26