
बीकानेर में फिर कोरोना का धमाका,आज रिपोर्ट हुए इतने पॉजिटिव





खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना के अब रोजाना सैकड़ों की संख्या में संक्रमित सामने आ रहे है। हालांकि प्रशासन ने कोरोना को रोकने के लिये 36 घंटे का लॉकडाउन कर रखा है। उसके बाद भी पिछले एक पखवाड़े से कोरोना शतकवीर हो चला है। यहीं नहीं मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ोत्तरी अब चिंता का विषय बनती जा रही है। रविवार को पहली ही रिपोर्ट में 104 नये संक्रमित मिले है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में 5630 पॉजिटिव हो चुके है। इतना ही नहीं शनिवार को 121 जनों को छुट्टी मिलने के बाद 4467 जने कोरोना की जंग जीत अपने घर को जा चुके है। जबकि बीकानेर में 95 जने कोरोना की जंग हार गये है।




