Gold Silver

बंदिशों के बाद भी कोरोना बेलगाम,आज आएं इतने संक्रमित केस

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर अनेक बंदिशे लगा रखी है। लेकिन इन पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं आ रहा है। प्रतिदिन पांच-छ: सौ से ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ रहे है। हालात यह है कि नये नये इलाकों से संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। यहीं नहीं मौत का आंकड़ा भी थम नहीं रहा है। ऐसे में अब खुद को सतर्क और सजग रहने की जरूरत ज्यादा हो गई है। सोमवार को आई पहली रिपोर्ट में भी 270 नये संक्रमित मामले सामने आएं है।

युवाओं पर भारी पड़ रहा कोरोना
अब युवाओं कोरोना की मार ज्यादा पड़ रही है। वे अधिकाधिक संख्या में संक्रमित हो रहे है। तो हर दिन युवाओं की हो रही मौत के बाद क्षेत्र में गम और भय का माहौल है। रविवार रात को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के एक और 30 वर्षीय युवक की जान कोरोना ने छीन ली है। तहसील के गांव तोलियासर के युवक करणीसिंह की तबियत खराब हुई तो उसने शनिवार को गांव में ही लगे कैम्प में सैम्पल दिया था। सैम्पल देने के बाद सांस लेने में तकलीफ होने के कारण उसे बीकानेर पीबीएम ले जाया गया। रविवार को उसकी रिपोर्ट आई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ। रविवार को ही देर रात उसका निधन हो गया व सोमवार सुबह सुबह गांव में उसका कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26