
कोरोना बीकानेर में हो रहा खतरनाक, आज हुई दूसरी मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना संक्रमण के बढऩे के आंकड़ों के साथ साथ अब कोरोना से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां गुरुवार से दो जनों की मौत हुई तो शुक्रवार को सुबह एक कोरोना पॉजिटिव दिनकर गोस्वामी जो सुपर स्पेलिस्ट अस्पताल में भर्ती था जिसकी मौत हुूई। वहीं दोपहर को दूसरी मौत पवन कुमार युवक की हुई है। इससे अब कोरोना से मृतक का आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है।


