
बीकानेर में भयावह हुआ कोरोना, लगातार दूसरे दिन 62 नये पॉजिटिव रिपोर्ट






देर रात एक और लिस्ट हुई जारी
बीकानेर। बीकानेर में तीसरी लहर की चपेट में आना शुरु हो गया है। शहरवासियों की लापरवाही अब कोरोना के मरीजों की संख्यों में बढोत्तरी हो रही है। बुधवार को करीब 62 मरीज रिपोर्ट हुए। देर रात मेडिकल कॉलेज से आई एक रिपोर्ट में करीब 2 दर्जन से ज्यादा कोरोना पॉजीटिव आए हैं। सर्वाधिक संक्रमित परकोटे में मिले है । अब यह स्थिति कम्युनिटी स्प्रेड की ओर इशारा है। मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात जारी दूसरी लिस्ट में 26 और पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ बीकानेर में एक्टिव पॉजीटिव केस बढ़कर 145 तक पहुंच गए हैं। देर रात आई रिपोर्ट में मुरलीधर, गंगाशहर, तेलीवाड़ा चौक, गोपेश्वर बस्ती, बड़ा बाजार, शीतलगेट, सोनारा की गुवाड़, बेनीसर बारी, भट्टड़ों का चौक, सर्वोदय बस्ती, छबीली घाटी, रत्ताणी व्यासों का चौक, रांगड़ी चौक से पॉजिटिव मरीज आए।


