आज फिर कोरोना का अटैक,इतने आएं पॉजीटिव ने मचाई खलबली

आज फिर कोरोना का अटैक,इतने आएं पॉजीटिव ने मचाई खलबली

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते रोजाना पचास से उपर कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना ने अटैक करते हुए शतक के करीब आंकड़ा पहुंचा दिया है। अभी जारी हुई तीसरी लिस्ट में 85 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं। इनमें तीन अन्य जिलों के हैं और शेष 82 बीकानेर के हैं। बता दें कि सुबह जारी हुई दो लिस्ट में 12 कोरोना पॉजीटिव मरीज रिपोर्ट हुए थे। इस प्रकार आज एक ही दिन में कुल 94 कोरोना पॉजीटिव मरीज आ चुके हैं। इस माह में 9 दिन में 457 पॉजीटिव आ चुके हैं।
पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि
बीकानेर में अप्रैल महीने में ही 457 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। औसतन हर रोज 41 पॉजिटिव केस आ रहे हैं। जिले में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटिव केस बड़ी संख्या में आ रहे हैं। जबकि शहरी क्षेत्र में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट गंगाशहर बना हुआ है। इस क्षेत्र में औसतन हर रोज पांच रोगी पॉजिटिव आ रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन की ओर से यहां कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं।

इन इलाकों से आएं पॉजिटिव
अभी आई रिपोर्ट में पवनपुरी से तीन,मेणों का चौक,रानीबाजार से पांच,जयपुर रोड से दो,हनुमानगढ़,बंगलानगर से तीन,समता नगर से तीन,मुक्ता प्रसाद से दो,रामपुरा बस्ती,शास्त्री नगर से चार,गाढ़वाला,गंगानगर,नोखा से दो,विवेक नगर,के के कॉलोनी से तीन,सरस्वती विहार से एक,नौरंगदेसर,कोलायत से दो,बाल निकेतन के पास मुरलीधर रोड,नाल,मिलट्री अस्पताल,आईएबीएम से दो,जेलवेल टंकी के पास से दो,खारिया कुंआ बागीनाडा,भवानी होटल के पास गंगाशहर रोड से तीन,नत्थूसर बास से दो,करणीनगर से दो,धरणीधर,जस्सूसर गेट से तीन,अन्त्योदय नगर,पाबूपारी,नया बस स्टेण्ड गंगाशहर,बड़ा बाजार से तीन,मलानीपुरम गंगाशहर,डूंगरगढ़,भीनासर से पांच,जेएनवीसी से दो,सादुल कॉलोनी,तेलीवाड़ा न्यू सेक स्कूल के पास,गोलछा मोहल्ला,शीतला गेट के अंदर और बाहर,मून्दड़ा चौक के चौक तथा भिवानी के मरीज शामिल है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |