
पांच के बाद फिर कोरोना अटैक,ओर आएं पॉजिटिव






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना का दंश कम नहीं हो रहा है। शाम को आई रिपोर्ट में पांच जने पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 26 नये मामले प्रकाश में आएं है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार इनको मिलाकर अब आंकड़ा 1597 हो गया है। जबकि 36 जनों की जान कोरोना से जा चुकी है।


