
3 के बाद फिर कोरोना का अटैक,बढ़ रही है चैन






खुलासा न्यूज,बीकानेर। शहर में कोरोना का अटैक लगातार जारी है। शनिवार को सौ से ज्यादा संक्रमित मिलने के बाद रविवार को पहली लिस्ट में तीन नये संक्रमित मामले सामने आएं है। अभी अभी आई रिपोर्ट में 23 नये पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अब इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2583 हो गया है। इससे पहले तीन आएं पॉजिटिव में से दो फड़बाजार और एक नत्थूसर गेट का है।


