राजस्थान में फिर गहराया बिजली संकट, गाँव से लेकर शहरों तक 1 से 3 घंटे होगी बिजली कटौती

राजस्थान में फिर गहराया बिजली संकट, गाँव से लेकर शहरों तक 1 से 3 घंटे होगी बिजली कटौती

राजस्थान में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। प्रदेशभर में रबी की पैदावार की वजह से बिजली की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में सरकार ने प्रदेश में एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती करने का फैसला किया है। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में सुबह 6:30 से 7:30 संभाग मुख्यालय पर सुबह 7:30 से 8:30 और इंडस्ट्रियल एरिया में शाम 5:00 से 8:00 तक बिजली कटौती की जाएगी। हालांकि यह फैसला जलापूर्ति, अस्पताल ऑक्सीजन सेंटर और आपातकालीन सेवा क्षेत्र में लागू नहीं होगा।

दरअसल, राजस्थान में पिछले कुछ वक्त से बिजली की डिमांड बढ़ गई है। इस वजह से राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट की कमी पड़ गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए अब सरकार ने बिजली कटौती करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कोयले की किल्लत की वजह से पावर प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है। फिलहाल जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक पावर कट किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |