कोरोना : पूरी दुनिया में डर का माहौल, राजस्थान में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी

कोरोना : पूरी दुनिया में डर का माहौल, राजस्थान में कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी

चीन में काेरोना कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं, दवाइयां खत्म हो गई हैं, इतनी मौतें कि लाशें रखने की जगह नहीं बची। ऐसे में पूरी दुनिया में डर का माहौल है।

चीन में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है। कोविड मरीजों के साथ पुरानी गाइड लाइन के अनुसार प्रोटोकॉल फोलो करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे देशों से भारत आने वालों पर नजर रखने और उनकी टेस्टिंग करने के साथ वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में भी इसे लेकर तैयारी की जा रही है।गुरुवार देर शाम हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी की है। डिपार्टमेंट ने भीड़-भाड़ वाले एरिया में रैंडम सैंपलिंग के आदेश जारी किए हैं। ये सैंपलिंग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मंडी समेत अन्य जगहों पर की जाएगी। इसके साथ ही पीएचसी, सीएचसी और हॉस्पिटल आने वाले संदिग्ध मरीजों के भी सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।

ये है गाइड लाइन में प्रावधान
– हर जिले में घर-घर सर्वे टीम जाएगी और संदिग्ध मरीजों की पहचान करेगी।
– हॉस्पिटल में ओपीडी में आने वाले संदिग्ध मरीजों का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाए।
– पॉजिटिव मिलने वाले सभी मरीजों के सैंपल कलेक्ट करवाए जाए।
– प्रदेश के सभी जिलों और उपखण्ड पर पूर्व में बनाए कंट्रोल रूम को फिर से एक्टिव कर लोगों को इससे कनेक्ट करने के लिए जागरूक किया जाए।
– सभी छोटे-बड़े हॉस्पिटल में दवाइयों और जांच किट की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
– कलेक्टर अपने जिलों में पुलिस, नगर पालिकाओं, पंचायती राज विभाग, पुलिस एवं महिला बाल विकास के कर्मचारियों के साथ बैठक कर इस वायरस के रोकथाम और कंट्रोल के लिए समीक्षा करें।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |