Gold Silver

आर्मी तक भी पहुचा कोरोना,आए इतने जवान संक्रमित

खुलासा न्यूज बीकानेर।कोरोना ने सीमा प्रहरियों पर भी हमला बोला है। डीआईजी सहित बड़ी संख्या में जवान संक्रमित हो रहे हैं। इसे देखते हुए हुए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है। जयपुर रोड स्थित बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में 11 जवान भर्ती हैं। अब तक 150 जवान ठीक हो चुके हैं। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को भी संक्रमित होने के कारण होमाइसोलेट होना पड़ा। उन्होंने बताया कि सभी जवानों और उनके परिवार वालों को कोरोना एडवाइजरी का पालन सख्ती से करने के लिए पाबंद किया हुआ है। बिना मास्क और सेनिटाइजर किसी को प्रवेश नही दिया जा रहा है। कोविड केयर सेंटर में डीएसएफ के डॉक्टर शुभेंदु सिंह की टीम संक्रमित जवानों की देखभाल कर रहे हैं। ऑक्सीजन की भी कमी नहीं है। जरूरत पडऩे पर आर्मी ने भी मदद करने का भरोसा दिलाया है। इसके अलावा कलेक्टर नमित मेहता के भी सम्पर्क में हैं। वे नियमित मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26