गणगौर पूजन में भी कोरोना

गणगौर पूजन में भी कोरोना

बीकानेर। अच्छे घर व वर की कामना के साथ किये जा रहे गणगौर पूजन में भी कोरोना वायरस का खासा असर देखने को मिल रहा है। पूजन करने वाली कन्याएं आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोना बचाव रंगोली बनाकर मां गवरजा से पृथ्वी को कोरोना से मुक्त करने की प्रार्थना कर रही है। इसी कड़ी में जस्सूसर गेट स्थित स्वामियों के मोहल्ले में गणगौर पूजते हुए प्रार्थना करते हुए रंगोली के रूप में एक मैसेज दिया कि हे ईश्वर इस खतरनाक रोग से धरती की रक्षा करो। इस दौरान रंगोली बनाने में खुशबू स्वामी के साथ कोमल, खुशी, तनु, चांदनी, सूर्या, अदिती,रेणु आदि ने सहयोग किया और सभी आमजन से विनती की के अभी इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यात्राएं कम से कम करे और भीड़ भाड़ से दूर रहे और आस पास लोगो को जागरूक करे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |