कफ्र्यू के दौरान गोदाम से कॉपर का तार चोरी

कफ्र्यू के दौरान गोदाम से कॉपर का तार चोरी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में पिछले कई दिन से वीकेड कफ्र्यू और जनअनुशासन पखवाड़ा चल रहा है। लेकिन चोर इसका फायदा उठाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक गोदाम से कोपर वायर व अन्य इलेक्ट्रीक समान चोरी हो गया है। पुलिस ने बताया कि रामदयाल गहलोत पुत्र किशनलाल गहलोत निवासी सी 90 के के कॉलोनी ने थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 30 अप्रैल को में सुबह घरेलू समान के लिए गोदाम गया था तब मैने देखा कि मैन गेट का ताला टूटा हुआ था एवं अंदर बाड़े का ताला टूटा हुआ था जिसमें मेरा कोपर वायर, बोल्डिग मशीन संबंधित समान व इलेक्ट्रीक की समान भी था जो मौके पर नहीं मिला जिसको कोई अज्ञात युवक चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच बनवारी लाल सउनि को दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |