तीन ट्रांसफार्मरो से कॉपर वाइंडिंग चोरी





बीकानेर। लूणकरणसर,कार्यालय सहायक अभियंता विद्युत वितरण निगम लूनकरनसर से अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफार्मरों के अंदर से कॉपर वाइंडिंग चुरा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सहायक अभियंता मुकेश कुमार पुत्र सोहनलाल मालू ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात्रि को कार्यालय सहायक अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लुणकरनसर से अज्ञात चोरों द्वारा स्टोर का ताला तोड़कर व ठेकाकर्मी के कमरे को बाहर से बंद करके स्टोर में रखें सिंगल फेस 16(्यङ्क्र) के 2 व एक सिंगल फेस 5(्यङ्क्र) ट्रांसफार्मर के अंदर से कॉपर बाइंडिंग चुरा कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भीम सिंह एएसआई को सौंपी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |