बीकानेर: रसोईया के पास से मिली लाखों की संपत्ति, दो साल से कर रहा था चोरी

बीकानेर: रसोईया के पास से मिली लाखों की संपत्ति, दो साल से कर रहा था चोरी

बीकानेर न्यूज़। डूंगरगढ़ निवासी एक रसोईया के पास से लाखों की नकदी और ज्वेलरी मिलने का मामला सामने आया है। यह रसोईया नीमच के विकासनगर में एक व्यापारी के घर पर रसोई का काम करता था। घर से धीरे-धीरे सामान गायब होने पर व्यापारी को शक हुआ और 28 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

व्यापारी ने पुलिस में की शिकायत:
व्यापारी ने बताया कि उनकी पत्नी ने सोने और हीरे की ज्वेलरी आलमारी में रखी थी, लेकिन बैंक लॉकर में रखने के लिए आलमारी खोली तो ज्वेलरी गायब मिली। इसके अलावा, सीमेंट और पेट्रोल पंप के व्यवसाय से कमाई गई नकदी में भी लाखों रुपए कम मिले।

रसोईया ने कबूली चोरी:
शिकायत के बाद रसोई का काम करने वाला कर्मचारी अपने घर चला गया और वापस आने में बहाने बनाने लगा। शक होने पर व्यापारी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ में राउंडअप किया, जहां उसने चोरी कबूल की।

पुलिस ने जब्त की लाखो की संपत्ति:
पुलिस ने आरोपी के पास से 18 लाख नकद, 330 ग्राम सोना, 76 हीरे के नग, एक अल्टो कार, एक ट्रक, और एक प्लॉट की रजिस्ट्री जब्त की। आरोपी ने इन सबको चोरी की राशि से पिछले डेढ़-दो साल में खरीदा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |