
पीबीएम में इलाज के दौरान सजायाफ्ता कैदी की मौत






बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। मामला श्रीगंगानगर जिले का है। जहां एनडीपीएस के मामले में जेल में बंद मोनू उर्फ रिंकू सिंह पुत्र कुलवंत ङ्क्षसह निवासी बिशनपुरा 12 एनआरडी पीएस जैतसर लंबे समय से बीमार चल रहा। जिसे 12 फरवरी को श्रीगंगानगर जेल से पीबीएम अस्पताल के आपातकाल में भर्ती करवाया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक एनडीपीएस के मामले में पिछले तीन साल से जेल में सजा काट रहा था। बीमारी के चलते छह माह पहले भी पीबीएम अस्पताल में इलाज चला था।


