हिन्दू जागरण मंच के संयोजक ने करवाया वृक्षारोपण

हिन्दू जागरण मंच के संयोजक ने करवाया वृक्षारोपण

बीकानेर। हिंदू जागरण मंच बीकानेर के महानगर संयोजक अंकित भारद्वाज ने मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर नंबर 13 में एक अनौपचारिक सभा में पर्यावरण परिवर्तन एवं बढ़ते प्रदूषण के ऊपर अपनी बात रखते हुए युवा पीढ़ी से सनातन धर्म में वर्णित वृक्षो के रोपण का निवेदन किया जिस का तत्काल ही प्रभाव भी दिखाई दिया। सभा में उपस्थित कुछ स्थानीय नवयुवक और नवयुवतियों ने उसी वक्त भारद्वाज के उद्बोधन से प्रभावित होकर उनके सहयोग से 13 नंबर सेक्टर के श्री बटुक भैरू पार्क में पंचवटी के रूप में सनातन परंपरा में पवित्र माने जाने वाले पेड़ों बरगद पीपल आंवला आम बेलपत्र अशोक और शीशम आदि वृक्षों का का रोपण किया। इस पुनीत कार्य में मीनल मकवाना श्वेता शर्मा मानसी मकवाना प्रियंका शर्मा खुशबू ओझा खुशी राठौड़ किरण सोनी अंजलि अभिषेक शर्मा पीयूष मकवाना शुभम पांडे त्रिलोक आसवानी मंगेश राठौड़ योगेश वर्मा देवेश केवट मेघराज राजपुरोहित जयप्रकाश पांडे मुकेश आसवानी नारायण कच्छावा आदि का सहयोग रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |