Gold Silver

व्हाटसएप ग्रुप में जाति विशेष के खिलाफ अमार्यादित भाषा का प्रयोग कर विवाद पैदा किया

बीकानेर। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र के हदां गांव में एक युवक ने व्हाटसएप ग्रुप के तहत किसी जाति विशेष के खिलाफ अमार्यादित भाषा का प्रयोग कर जन भावना भडक़ाने का प्रयास किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवी लाल मेहला पुत्र रिछपाल जाति विश्नोई निवासी खारिया मल्लीनाथ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया कि महेन्द्र हुड्डा पुत्र कृष्ण हुड्डा ने एक व्हाटसएप ग्रुप में जाति विशेष को टारगेट करते समाज विशेष के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर जन भावना भडक़ाने के कारण दो समाज के मध्य विवाद पैदा कर जिससे धार्मिक भावना का आहत हुई। पुलिस ने देवीलाल मेहला की रिपोर्ट पर महेन्द्र हुड्डा के खिलाफ 295 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच हैड कांनि धर्मेन्द्र को दी गई है।

Join Whatsapp 26