
मुरलीधर में घर के आगे सिक्के फैकने को लेकर विवाद,थाने पहुंचा मामला






बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में घरों के आगे सिक्के फैकने की बात को लेकर कुछ लोग आमने सामने हो गये। जिसको लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई। जानकारी मिली है कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित एसडीपी स्कूल के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे लोगों को घरों के आगे सिक्के फैकने का उलाहना देने पहुंची पार्षद सुधा आचार्य और उनके साथ मोहल्ले के मौजिज लोगों पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके बाद ये लोग नयाशहर थाना पहुंचे और सीओ सिटी सुभाष शर्मा तथा थानाधिकारी गुरू भूपेन्द्र सिंह को पूरा घटनाक्रम बताया। पार्षद सुधा आचार्य ने बताया कि इस झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों को पूर्व में हमारी टीम की ओर से भोजन की व्यवस्था करवाई जाती थी। किन्तु झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों द्वारा खाने की वैरायटी को लेकर जब उलाहना दिया तो हमने खाना देना बंद कर दिया। जिसके बाद किसी अन्य स्वयंसेवी संस्था की ओर से इनको खाने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाने लगी। पार्षद ने बताया कि इस घटना के बाद झुग्गी झोपड़ी में रखने वाली दो तीन युवतियां क्षेत्र में लोगों के घरों के आगे सिक्के फैकने लगी। इस बात की पुष्टि तब हुई जब एक लड़की की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब इस बात को लेकर आज अपना पक्ष रहने पहुंची पार्षद और मोहल्लेवासियों के साथ वहां रहने वाले पुरूषों ने मारपीट करनी तथा पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे माहौल बिगडऩे लग गया। हालांकि इस घटना को लेकर पार्षद ने नयाशहर में पुलिस को शिकायत जरूर दर्ज करवाई है। किन्तु इस मामले को लेकर किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।


