
IND- PAK मैच पर घमासान, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें, मैच का प्रसारण रोकने की मांग





IND- PAK मैच पर घमासान, पहलगाम में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- बॉयकाट करें, मैच का प्रसारण रोकने की मांग
खुलासा न्यूज़। एशिया कप में रविवार को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर घमासान तेज हो गया है। पहलगाम हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा— “मेरी आंखों के सामने पति को गोली मारी गई, 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में भी कई जवान शहीद हुए। ऐसे में मैच का आयोजन बेहद शर्मनाक है।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को चेतावनी दी है कि वे मैच का प्रसारण न करें। शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा— “जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो मैच क्यों हो रहा है। क्रिकेट खेलना देशभक्ति का मजाक है।”
BCCI इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल होस्ट है, हालांकि अधिकतर अधिकारी मैच देखने नहीं जाएंगे। वहीं, जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी कहा कि पहलगाम की घटना को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर भारत-पाकिस्तान मैच का प्रसारण रोकने की मांग की है।

