Gold Silver

हनुमान बने कलाकार द्वारा दरगाह पर मत्था टेकने पर विवाद, हिन्दू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। दशहरा पर्व पर एक हनुमान बने एक मुस्लिम कलाकार के द्वारा दरगाह पर मत्था टेकने पर विवाद छिड़ गया है। मामला दशहरे पर बीकानेर दशहरा कमेटी की हर साल निकलने वाली झांकी से जुड़ा हुआ है। दरअसल बीकानेर दशहरा कमेटी की प्रमुख झांकी में ‘हनुमान’ का किरदार निभाने वाले एक मुस्लिम अभिनेता ने झांकी के दौरान कोटगेट के पास स्थित एक दरगाह में मत्था टेका। इस घटना के बाद जैसे ही तस्वीरें और वीडियो वायरल हुईं, हिंदूवादी संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सोशल मीडिया पर जब यह खबर फैलनी शुरू हुई, हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे हिंदू धर्म का अपमान करार दिया। इसे लेकर हिंदू वादी संगठनों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा हैं । ज्ञापन में बताया गया है कि एक मुस्लिम व्यक्ति का हनुमान का किरदार निभाना ही उनके लिए असहनीय हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हनुमान भगवान का चरित्र भारतीय संस्कृति और धर्म का प्रतीक है। इसे निभाने वाले को धर्म और परंपराओं का आदर करना चाहिए। दरगाह में मत्था टेकना, खासकर हनुमान का किरदार निभाने के बाद, यह हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा है। ऐसे में संबंधित कमेटी के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि इस प्रकार की घटिया हरकत की पुनरावृति नहीं हो सके। साथ ही मांग की गई कि सनातन धर्म से जुड़े कार्यक्रमों में सनातगन धर्म के लोगों को पात्र का रोल करना दिया जाए।

Join Whatsapp 26