महिलाओं के विरुद्ध लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगे अकुंश,सीएम उठाएं ठोस कदम

महिलाओं के विरुद्ध लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगे अकुंश,सीएम उठाएं ठोस कदम

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि राज्य में लगातार बढ़ते महिला के विरुद्ध अपराधों के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए मुख्यमंत्री को ई-मेल द्वारा ज्ञापन भेजकर राज्य में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार ही राजस्थान महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सबसे आगे हैं। ऐसे में हाल ही में बूंदी में 15 वर्षीय आदिवासी किशोरी से हैवानियत का मामला दिल दहलाने वाला है, और मानवता को शर्मसार करने वाला है। हालांकि घटना के पश्चात पुलिस ने अपराधियों को केवल मात्र 12 घंटे के सर्च ऑपरेशन में गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। आपसे अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति यह मांग करती है कि पुलिस अगर घटना से पहले तत्परता के साथ सक्रिय रहते हुए “आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय” के स्लोगन को साकार करते हुए काम करें तो ऐसी घटना पर करने से पहले ही अपराधियों की रूह कांप जाए। लेकिन अधिकतर बार देखा जाता है कि पुलिस का “अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय” देखा जाता है। आपसे हमारा संगठन मांग करता है कि महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों के खिलाफ ठोस कदम उठाएं और राजस्थान में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |