Gold Silver

एनआएचएम कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सको ने डॉ. बी.डी. कल्ला को अपनी व्यथा बताई

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले में कार्यरत संविदा आयुष (आयुर्वेद, होम्योपैथी,और यूनानी) चिकित्सक 18 अगस्त 2020 से अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर चल रहे हैं जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में सभी संविदा आयुष चिकित्सक 8 अगस्त से कार्य बहिष्कार पर हैं । पूरे प्रदेश में आयुष चिकित्सक कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन में कोविड केअर सेंटर, रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट, बस डिपो, डोर तो डोर सर्वे, कांटेक्ट ट्रेसिंग आदि सभी कार्यों में अपनी जान जोखिम में डालकर जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं और वेतन सिर्फ बंधुआ मजदूर के समान । चिकित्सक का ये वेतन समाज में शर्मसार करने लायक है ।
बीकानेर के चिकित्सकों ने आज ऊर्जा एवं अभियांत्रिकी मंत्री माननीय डॉ. बी.डी. कल्ला को अपनी व्यथा सुनाई और अपनी मांगों के निराकरण हेतु ज्ञापन दिया। वर्षो से कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सको का नियमितीकरण हो । जब तक नियमितीकरण नही होता है तब तक चिकित्सक का बेसिक वेतन 39300 रू. तो दिया जाए।

Join Whatsapp 26