
शराब ठेका फूंकने पर एकजुट हुए ठेकेदार,किया प्रदर्शन,देखे विडियो





बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाने के क्षेत्र में शुक्रवार शाम शराब के दुकान को फूंकने के मामले को लेकर अब शराब ठेकेदार एकजुट हो गए है। शराब ठेकेदारों ने आज पुलिस महानिरीक्षक को एक ज्ञापन देकर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। इन ठेकेदारों का रोष है कि आएं दिन शराब की दुकान पर असामाजिक तत्व तोडफ़ोड़ व लूट की वारदात को अंजाम देते है। थानों में एफआईआर भी दर्ज होती है। लेकिन ठोस कार्यवाही नहीं होती। जिसके चलते शराब ठेकेदारों को परेशान होना पड़ता है।
https://youtu.be/DP4PRGNzc3w
शराब व्यवसायी कि शुक्रवार शाम को हेमू कॉलोनी सर्किल स्थित पांच नंबर सेक्टर में शराब के ठेके पर चरकड़ा निवासी गजेन्द्र सिंह व उदयरामसर निवासी गौरीशंकर यादव के साथ संागलपुरा निवासी भवानी सिंह,अजय सोलंकी,दीपेन्द्र सिंह,विक्रम सिंह,प्रमोद सिंह,गौरवसिंह,राजवीर सिंह ने फायरिंग कर गल्ले से एक लाख 45 हजार रूपये लूट ले गये। ये लोग आएं दिन फ्री में शराब मांगते है। मना करने पर धमकियां और ठेके को आग लगाने की धमकियां देते रहे है। अगर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो शराब व्यवसायी आने वाले दिनों में आन्दोलन को मजबूर होंगे।
https://youtu.be/CdZlZG5IYE4


