संविदाकर्मियों ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को बताई अपनी पीड़ा

संविदाकर्मियों ने मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को बताई अपनी पीड़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना मे पिछले 12 वर्षो से कार्यरत संविदा कार्मिकों द्वारा आज राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास को राज्य सरकार द्वारा पिछले 12 वर्षो से कार्यरत संविदा कार्मिकों को अनुबंध में उल्लेखित होने के बावजूद न्यू पेंशन व ईएसआई की सुविधा नहीं प्रदान करने बाबत् अपनी परिवेदना सौंपी। परिवेदना मे संविदा कार्मिकों द्वारा राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि कार्मिक विभाग द्वारा जारी अनुबंध पत्र मे प्रथम पक्षकार राज्य सरकार द्वारा द्वितीय पक्षकार को न्यू पेशन स्कीम की सुविधा देने ईएसआई की कटौती और दुर्घटना बीमा का लाभ देने का उल्लेख किया हुआ है परन्तु आज इतने वर्षो से यह सुविधा नहीं दी जा रही है। परिवेदना प्राप्त करते हुऐ राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधि मंडल को विश्वास दिलाया की प्रकरण को राज्य सरकार को आवश्यक रूप से प्रेषित कर न्यायसंगत कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर गोपाल जोशी,श्याम सुन्दर व्यास,सुनील जोशी,संजय श्रीमाली,प्रेम सांखला आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |