
अस्पताल में ठेकाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, दर दर भटक रहे है कर्मचारी, मिले संभागीय आयुक्त से





अस्पताल में ठेकाकर्मियों को नहीं मिल रहा वेतन, दर दर भटक रहे है कर्मचारी, मिले संभागीय आयुक्त से
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में ठेकाकर्मी अपने वेतन के लिए दर-दर भटक रहे है, लेकिन कहीं से संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। इस संबंध में ठेकाकर्मी पीबीएम अधीक्षक सुरेंद्र वर्मा से मिले और वेतन दिलाने की गुहार लगाई। डॉ. वर्मा ने कहा कि वे इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को पत्र लिख रहे है। मामला यहां पन्नादाय फर्म से जुड़ा हुआ है। ठेका कर्मियों ने बताया कि फर्म के माध्यम से अलग-अलग विभागों में ठेकाकर्मी कार्यरत है। करीब 100 से 150 कर्मचारियों को पिछले लंबे समय से वेतन नहीं मिला। ऐसे में उनके सामने घर-परिवार का लालन-पालन करने में सकंट आ मंडराया है।
ठेकेदार के सामने अनेक बार गुहार लगा चुके है, लेकिन वेतन देने में आनाकानी की जा रही है। ठेका कर्मियों ने बताया कि वेतन को लेकन पूर्व में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मिल चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ऐसे में ठेकाकर्मी अपने वेतन के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। ठेका कर्मियों ने बताया कि अब संभागीय आयुक्त से मिलकर समाधान की मांग की जाएगी।
ठेका कर्मियों ने बताया कि पन्नादाय फर्म के माध्यम से काम करने वाले सभी लोग गरीब तबके हैं, जिनका गुजारा इसी वेतन से होता है, लेकिन पिछले लंबे समय से फर्म ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा, जिसके कारण घर-परिवार का लालन-पालन करना मुश्किल हो गया।

