बीकानेर: करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी की मौत, मांगो को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी की मौत, मांगो को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू

बीकानेर: करंट की चपेट में आने से ठेका कर्मचारी की मौत, मांगो को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू

खुलासा न्यूज़। नोखा में जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में रविवार शाम एक बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी की काम के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चिताना गांव निवासी दानाराम जाट के रूप में हुई है, जो विभागीय ग्रिड सब-स्टेशन पर तकनीकी फॉल्ट को दुरुस्त करने का कार्य कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दानाराम जब काकड़ा गांव के ग्रिड सब-स्टेशन पर काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी तत्काल मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, जसरासर थाना प्रभारी और हल्का पटवारी भगवंत लोहार घटनास्थल व जिला अस्पताल पहुंचे।

शव को बीकानेर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों ने सोमवार को अस्पताल की मॉर्च्युरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है। परिजनों ने हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कई मांगें रखीं हैं।

ये हैं मांगें

आश्रित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा
परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की व्यवस्था
ठेकेदार और बिजली कंपनी के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करने की मांग
जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

परिजनों का आरोप है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के और बिना लाइन बंद करवाए कर्मियों से कार्य करवाना विभागीय लापरवाही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |