संविदा कर्मचारी के गले को धारदार हथियार से काटा, रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी - Khulasa Online संविदा कर्मचारी के गले को धारदार हथियार से काटा, रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी - Khulasa Online

संविदा कर्मचारी के गले को धारदार हथियार से काटा, रास्ते में तोड़ा दम, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर. खाजूवाला थाना के 3पी डबल्यू एम विद्युत विभाग के जीएसएस पर कार्यरत संविदा कर्मचारी पर आज कुछ युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया। युवकों के द्वारा धारदार हथियार से गले पर तबड़तोड वार कर उसका गला काट दिया। जिसकी वजह से गंभीर हालत में 25 वर्षीय 29 केवाईड़ी निवासी ओमप्रकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खाजूवाला पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालात में बीकानेर ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया लेकिन अधिक खून बहने के चलते घायल ने रास्ते मै ही दम तोड दिया । विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार गोठवाल ने बताया की जीएसएस 3पी बल्यूएम में पिछले डेढ़ साल से कार्यरत कर्मचारी को शिकायत मिलने पर ठेकेदार द्वारा हटवा कर वहां पर नए कर्मचारी ओमप्रकाश को पिछले पांच.छह दिन पहले ही लगाया गया था। लेकिन आज सुबह अचानक पूर्व कर्मचारी अपने साथ दो युवको के साथ जीएसएस में पहुचां ओर संविदा पर लगाए गये कर्मचारी ओमप्रकाश के गले मैं धारदार चाकू से कई बार किए जिससे ओमप्रकाश को गम्भीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी खाजूवाला में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया लेकिन घायल ने रास्ते मै ही दम तोड दिया। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची व मौका रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की है। घायल ओमप्रकाश ने कागज पर लिखकर आरोपी व उसके साथ आए युवकों के नाम भी पुलिस को बताए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26