केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में फेंकी गई निषिद्ध सामग्री, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में फेंकी गई निषिद्ध सामग्री, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में फेंकी गई निषिद्ध सामग्री, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में परिसर के भीतर निषिद्ध सामग्री फेंकने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जेल प्रहरी लेखराज ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को पुराना सुरक्षा वार्ड पर ड्यूटी पर तैनात मुख्य प्रहरी राजेश ने अंदर रिलिफ इंचार्ज कृष्ण कुमार मुख्य प्रहरी को वॉकी-टॉकी के जरिए सूचना दी कि पुराना सुरक्षा वार्ड की सैल संख्या 40 के पास झाड़ियों की बाड़ के पीछे संदिग्ध पैकेट पड़े हुए हैं।

मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो दो बंद पैकेट मिले। इन्हें खोलने पर एक पैकेट में चार गणेश छाप जर्दा तथा दूसरे पैकेट में पांच गणेश छाप जर्दा निषिद्ध सामग्री के रूप में पाई गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |