संक्रमण दर और मृत्युदर के आधार पर बनेंगे कंटेनमेंट जोन, फिर लगेगा लॉकडाउन

संक्रमण दर और मृत्युदर के आधार पर बनेंगे कंटेनमेंट जोन, फिर लगेगा लॉकडाउन

जोधपुर। कोरोना संक्रमण की बुरी तरह चपेट में आए जोधपुर में अब प्रशासन कड़े कदमों की ओर बढ़ रहा है। कोरोना को काबू करने के लिए प्रशासन ने जन आंदोलन शुरू करने की तैयारी की है। जोधपुर शहर में जिन इलाकों में कोरोना की स्थिति गंभीर है, वहां पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसके लिए शहर में नए सिरे से कंटेनमेंट जोन का निर्धारण किया जाएगा। पहले कंटेनमेंट जोन का दायरा कम हो गया था। अब शहर के 9 इंसीडेंट कमांडर, पुलिस और मेडिकल जोन की रिपोर्ट मंगवाई गई है।
इसमें कोरोना की पॉजिटिविटी रेट, डेथ रेट के आधार पर कंटेनमेंट जोन तय होंगे। इन कंटेनमेंट जोन में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा। ये रिपोर्ट आने वाले कुछ ही दिनों में कलेक्टर को सौंपी जाएगी, इस आधार पर नए एरिया का निर्धारण कर दिया जाएगा।
कलेक्टर इंद्रजीतसिंह ने बताया कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन तो लगेगा ही, जरुरत पडऩे पर इससे ज्यादा सख्त कदम उठाने की तैयारी की गई है। आने वाला एक माह पूरा सावधानी व सतर्कता बरतने वाला है। हमारी तैयारी भी उसी दिशा में है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |