Gold Silver

नरेंद्र पिलानिया के खाजूवाला प्रवास बूथ न 46 पर मतदाताओं से घर घर संपर्क किया

 

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के नव मतदाता अभियान के तहत तृतीय चरण में आज प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी नरेंद्र पिलानिया के खाजूवाला प्रवास बूथ न 46 पर नव मतदाताओं से घर घर संपर्क नव कार्यकर्ताओ को जोड़ा, उन्हें भाजपा एवं प्रधानमंत्री मोदी जी की युवाओ से सम्बंधित योजनाओ से अवगत करवाया, भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर ने बताया कि तृतीय चरण में घर घर तक पहुंचकर संपर्क किया, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भवानी पाईवाल ने कहा कि 1 phm भीलो की आबादी में बूथ केंद्र संख्या 38, 39 एवम 42 पर संपर्क कर युवाओ को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कर ,नव मतदाता बनने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। भाजयुमो नेता रामदेव सोनी ने कहा कि प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र पिलानिया के प्रवास पर खाजूवाला मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा अभिनन्दन किया एवं नव मतदाताओं को जोड़ने का काम किया, साथ में अमित ज्यानी, जितेंद्र बिश्नोई, पंचायत समिति सदस्य दिलीप जलंधरा, आदि साथ रहे

Join Whatsapp 26