
उपभोक्ता मंच ने बांटे 500 मास्क






बीकानेर। कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रशासनिक महकमा मुस्तैदी से काम कर रहा है तो वहीं सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीछे नहीं है। राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच की ओर से 500 मास्क का वितरण किया गया। संरक्षक डॉ मेघराज आचार्य की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह शेखावत,सचिव खुशालचंद व्यास ने अलग अलग क्षेत्रों में घूमकर मास्क बांट रहे है। सचिव व्यास ने बताया कि कसाईयों की बारी,दाउजी रोड,तेलीवाड़ा,आचार्य चौक,छबीली घाटी के कई इलाकों में मास्कों का वितरण किया।


