Gold Silver

डॉ. गौरव गोम्बर के खिलाफ उपभोक्ता में परिवाद दायर

डॉ. गौरव गोम्बर के खिलाफ उपभोक्ता में परिवाद दायर
बीकानेर। बीकानेर के डॉ गौरव गोम्बर, डॉ अंकित मंगला और डॉ प्रियंका मित्तल के विरुद्ध जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर मे परिवाद दायर किया गया है। परिवादी जगदीश चंद्र ने 25 लाख का परिवाद दायर किया है। परिवादी की ओर से एडवोकेट शुभम हर्ष उपस्थित हुए। आगामी तारीख पेशी 7 मई 2025 रखी गई है। उल्लेखनीय है कि डॉ गौरव गोम्बर डॉ अंकित मंगला और डॉ प्रियंका मित्तल के विरुद्ध परिवादी ने सदर पुलिस थाना मे एफआईआर भी दर्ज करवा रखी है।

Join Whatsapp 26