
उमादेवी भतमाल नांगल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ परामर्श व जांच शिविर का आयोजन






उमादेवी भतमाल नांगल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ परामर्श व जांच शिविर का आयोजन
खुलासा न्यूज़। उमादेवी भतमाल नांगल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में मद्रास कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल ईदगाह बारी बीकानेर में खून की कमी से संबंधित चिकित्सा परामर्श व जांच शिविर का आयोजन दिनांक 02/02/2025 को किया गया। शिविर में खून की कमी के कारण शरीर में होने वाली क्षति के बारे में अवगत करवाया गया शिविर में डॉ संतोष सुथार (संभव हॉस्पिटल) ने अपनी सेवाए दी।
इस के तत्वाधान में लगे इस शिविर में 243 लोगो को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई शिविर में हिमोग्लोबिन की जांच एवं शुगर की जांच निशुल्क की गई। जिसमे 98 मरीजों में खून की कमी व 40 मरीजों में शुगर की अत्याधिकतत्ता पाई गई
2 बच्चों में टाइप 1 की शुगर पाई गई जिन्हें उचित परामर्श दिया गया खून की कमी से गर्षित मरीजों को ट्रस्ट की तरफ से निशुल्क दवाईयां का वितरण किया गया


