
बीकानेर में इस जगह अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरु, 2 माह में तैयार होगा






बीकानेर । रानीबाजार अंडरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सडक़ खुदाई की जा रही है। उसके बाद बॉक्स लगाए जाएंगे। इसके दो महीने में पूरा होने का दावा किया जा रहा है। आरयूबी बनने से रोजाना50 हजार लोगों को फायदा होगा।
रानीबाजार अंडरब्रिज के डिजाइन को रेलवे के जोनल ऑफिस ने अप्रूवल दे दी है। सडक़ की खुदाई के साथ-साथ पीएचईडी की पाइपलाइन, नाला शिफ्ट करने का काम होगा। रेलवे के ट्रेफिक शिफ्ट करनेपर बॉक्स लगाने का काम किया जाएगा। ढाई मीटर लंबे और तीन मीटर चौड़े आरसीसी के 34 बॉक्स तैयार हैं जो 17-17 दो बार में लगेंगे।
गुरुवार को संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, कलेक्टर भगवतीप्रसाद कलाल, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा और रेलवे के अधिकारियों ने ठेकेदार के साथ मौका निरीक्षण किया। यूआईटी सचिव ने बतायाकि दो माह में रानीबाजार आरयूबी तैयार कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। आरयूबी शुरू होने के बाद रेलवे दीवार बनाकर क्रासिंग बंद करेगा। रानीबाजार आरयूबी के लिए 5.50 करोड़ रुपए का बजटस्वीकृत हुआ था।
400 मीटर लंबा, नौ मीटर चौड़ा बनेगा, पेट्रोल पंप से शुरू होगारानीबाजार रेलवे क्रॉसिंग का आरयूबी 400 मीटर लंबा और नौ मीटर चौड़ा होगा। क्रॉसिंग के सेंटर प्वाइंट से दोनों ओर 200-200 मीटर लंबाई होगी। आरयूबी आंबेडकर सर्किल पर राठी पेट्रोल पंप से करीब8-10 मीटर आगे से शुरू होकर रानीबाजार में सूरज टॉकिज मोड़ के पास तक बनेगा। टू लेन आरयूबी नौ मीटर चौड़ा होगा। दोनों साइड चार-चार मीटर और बीच में एक मीटर का गेप रहेगा। आरयूबी की
गहराई ढाई मीटर होगी।


