
सरकारी भूमि पर अवैध डिग्गी का निर्माण, प्रशासन ने की कार्यवाही






सरकारी भूमि पर अवैध डिग्गी का निर्माण, प्रशासन ने की कार्यवाही
बज्जू । उपखंड के चक 3 पीएसएम में सरकारी भूमि पर डिग्गी के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने कार्रवाई की। कार्रवाई को लेकर तहसील प्रशासन ने पुलिस जाब्ता के साथ एक बीघा भूमि पर बनी सिंचाई पानी की डिग्गी को हटाया। रणजीतपुरा नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव ने बताया कि तहसील न्यायालय की ओर से अतिक्रमण हटाने के आदेश के तहत गुरुवार को चक 3 पीएसडी में रामेश्वर लाल ने एक बीघा सरकारी भूमि पर सिंचाई डिग्गी बनाकर अतिक्रमण कर रखा। इसको गुरुवार को पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर जाकर जेसीबी से हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमी को हिदायत दी गई कि भविष्य में अतिक्रमण किया गया, तो सत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बज्जू नायब तहसीलदार नितिन कुमार, रणजीतपुरा नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव, प्रशिक्षु नायब तहसीलदार गौरव बेताला, गिरदावर हल्का पटवारी तथा कोलायत सीओ संग्राम सिंह, बज्जू थानाधिकारी आलोक सिंह चारण, रणजीत पूरा थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह, एएसआई प्रेमसिंह जादौन तथा रिजर्व पुलिस बल के महिला कांस्टेबल सहित करीब 40 पुलिस कर्मियों की टीम मौके पर तैनात रही।


