
मनरेगा योजना में ग्रेवल सड़क बनाने का कार्य बंद, बेरोजगारों का जीवन यापन हुआ मुश्किल






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नरेगा कार्य में 125 दिन पूरे करने के लिए पुन: आरम्भ करवाने एवं ग्रेवल रोड़ आरम्भ करने की मांग की सरपंच एसोसिएशन संघ श्रीकोलायत जिला कलेक्टर से की है। कलेक्टर को अवगत करवाया कि हम बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा के ग्राम पंचायतों के सरपंच है। पिछले कई महीनों से कोलायत विधानसभा क्षेत्र में गरीब परिवारों का जीवन यापन का स्त्रोत मनरेगा योजना में ग्रेवल सड़क बनाने का कार्य बंद पड़ा है। जिससे आम गरीब परिवारों को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है। सरपंचों ने बताया कि अधिकतम पंचायतो में केवल ग्रेवल सड़क का कार्य ही स्वीकृत है। वर्तमान में बीकानेर जिले में गरीब एवं बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा योजना ही एकमात्र रोजगार एवं गरीबों के जीवन यापन का साधन थी लेकिन अधिकारियों द्वारा इस महंगाई के समय मे इस योजना का कार्य भी रोक दिया गया है। जिससे बेरोजगार एवं गरीब परिवारों के भूखों मरने के नोबत आ गई है। सरपंचों ने बताया कि गांव में लोगों का अन्य कोई रोजगार का साधन भी नहीं है जिससे वह अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर सके। ऐसे में मांग है कि वर्तमान में समय कोलायत विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत ग्रेवल सड़क का कार्य के साथ मनरेगा योजना 125 दिन रोजगार में जिन लोगों के 125 दिन पूरे नहीं हुए है उनके 125 दिन पूरे करवाये जाए।


