नहर में मिला कॉन्स्टेबल का शव, ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की, पैरों के निशान और चप्पल मिली थी

नहर में मिला कॉन्स्टेबल का शव, ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की, पैरों के निशान और चप्पल मिली थी

नहर में मिला कॉन्स्टेबल का शव, ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की, पैरों के निशान और चप्पल मिली थी

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के पल्लू क्षेत्र स्थित खुइयां पुलिस थाने में कार्यरत कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल का शव गुरुवार सुबह कुंभाराम आर्य लिफ्ट कैनाल नहर में मिला। यह नहर थाना परिसर के सामने से गुजरती है।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह के अनुसार कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल बुधवार सुबह ड्यूटी पर नहीं आया था। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान उसके पैरों के निशान नहर की ओर जाते हुए मिले और पास में उनकी चप्पल भी पड़ी थी।

सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी, स्थानीय लोग और हनुमानगढ़ व नोहर से बुलाई गई गोताखोरों की टीम नहर में खोजबीन में जुट गई। लगातार प्रयासों के बाद गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे कॉन्स्टेबल का शव नहर के भीतर दलदल में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्रवाई की।

शव को बाहर निकालने के बाद परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। कॉन्स्टेबल के बेटे नितिन कुमार ने खुइयां थाने में मर्ग दर्ज कराई है। नहर में गिरने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कॉन्स्टेबल बेगराज गढ़वाल का पैर फिसलने से वे नहर में गिर गया होगा। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |