Gold Silver

जिले के एसपी की बड़ी कार्यवाही मादक पदार्थ तस्कारों के साथ मिलीभगत के चलते कांस्टेबल बर्खास्त

चित्तौडग़ढ़। जिले के राशमी थाने में पद स्थापित कांस्टेबल दिनेश को मंगलवार को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि राशमी थाने में तैनात कांस्टेबल दिनेश की शिकायत मिली कि दिनेश तस्करों को पुलिस गश्त और नाकांबदी की सूचनाएं पहले ही दे देता था। उन्होने बताया कि पुलिस ने तस्कर गजराज सिंह उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया था जिसमें जांच पाए गए कि कांस्टेबल तस्कारों से मिला हुआ है। इस काम के लिए कास्टेबल ने तस्करों से दो बार में करीब 75000 रुपए लिये थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषी दिनेश को पुलिस की राजकीय सेवा बर्खास्त कर दिया है।

Join Whatsapp 26