
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: जोधपुर में नकल गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कुछ शिक्षकों को लिया हिरासत में





खुलासा न्यूूज़, बीकानेर/ जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार से शुरू हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. 5438 पदों के लिए हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश भर में केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस और प्रशासन ने इंतजामात किए थे, लेकिन फिर भी नकल करने और कराने वाले गिरोह ने पुलिस और प्रशासन के इन इंतजामों को धत्ता बताते हुए नकल का जमकर प्रयास किया।
पुलिस ने ऐसे ही कुछ मामलों पर कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनमें से परीक्षा के अंतिम दिन यानि रविवार को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदेश में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर, कोटा और अजमेर के किशनगढ़ में नकल करने वाले, नकल कराने वाले और फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है।
जोधपुर में नकल गिरोह का सरगना गिरफ्तारः
पुलिस ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए नकल गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार मंडोर थाना पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए किसी परीक्षार्थी की जगह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए नकल गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कई आईफोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद की है.
कोटा में फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार
वहीं पुलिन ने रविवार को ही कार्रवाई करते हुए कोटा से एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी फर्जी तरीके से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने यहां पहुंचा था. शहर एसपी गौरव यादव बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अनंतपुरा क्षेत्र में बनाए गए परीक्षा केंद्र के बाहर फर्जी अभ्यर्थी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार निवासी आरोपी दीपक कुमार, रामविलास की जगह परीक्षा देने के लिए कोटा आया था, जिसे परीक्षा केंद्र के बाहर से गिरफ्तार किया है. शहर एसपी गौरव यादव ने दावा किया है कि आरोपी के तार ‘बिहार की गैंग से जुड़े हो सकते हैं.
किशनगढ़ में कुछ शिक्षकों को लिया हिरासत मेंः
जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजमेर के किशनगढ़ से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल कराने के मामले में कुछ शिक्षकों को हिरासत में लिया है. जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि किशनगढ़ में बनाए गए परीक्षा केन्द्र केडी जैन स्कूल के पास नाले में नकल से जुड़े कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने के बाद स्कूल के कुछ शिक्षकों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जानकारी लगने के बाद एसपी कुंवर राष्ट्रदीप किशनगढ़ पहुंचे और मामले की गहनता से जांच शुरू की.


