Gold Silver

एक साल में 85 गुमशुदा बच्चों को ढूंढऩे वाले कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को स्पेशल प्रमोशन मिलेगा

बीकानेरप्रदेश में लापता बच्चों का पता लगाने के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की गई है। एक साल में 18 साल से कम 60 और 14 साल से कम 25 बच्चों को ढूंढऩे वाले कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को विशेष पदोन्नति दी जाएगी। प्रदेश में रोजाना 18 साल से कम उम्र के 10 से ज्यादा बच्चे लापता हो जाते हैं। ऐसे लापता बच्चों को तलाशने और पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन के लिए मुख्यालय ने खास स्कीम शुरू की है।एक साल में 18 साल से कम उम्र के 60 और 14 साल से कम उम्र के 25 बच्चे ढूंढ़ निकालने वाले कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को विशेष पदोन्नति दी जाएगी। पुलिसकर्मियों के पूरे सेवाकाल में इस विशेष पदोन्नति का केवल एक ही अवसर मिलेगा। इसके अलावा अगर एक साल में 14 साल से कम उम्र के 10 बच्चों सहित 18 साल के कम उम्र के 20 बच्चे बरामद करने वाले पुलिसकर्मियों को महानिदेशक पुलिस प्रशस्ति रोल मिलेगा। जिलों के एसपी सुनिश्चित करेंगे कि बच्चों की बरामदगी का रिकॉर्ड पुलिस थानों के एसएचओ और जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट हर माह तैयार करे। इसे लगातार अपडेट भी करना होगा।
प्रमोशन उसी पुलिसकर्मी को जिसे 3 साल में बड़ी सजा ना मिली हो
साल में 85 बच्चे ढूंढऩे वाले उसी पुलिसकर्मी को प्रमोशन मिलेगा जिसे 3 साल में कोई बड़ी और एक साल में छोटी सजा ना मिली हो। इसके अलावा 3 सालों के वार्षिक मूल्यांकन प्रतिवेदन में निगेटिव टिप्पणी ना हो। पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच, प्राथमिक जांच, आपराधिक केस, सतर्कता जांच भी पेंडिंग नहीं होनी चाहिए।
एसपी करेंगे अनुशंसा : विशेष पदोन्नति के प्रस्ताव एसपी के जरिये पुलिस मुख्यालय को भेजे जाएंगे। एसपी केवल उसी पुलिसकर्मी की अनुशंसा करेंगे जिसकी सूचना पर गुमशुदा बच्चा बरामद हुआ हो। इसका खास ध्यान रखना होगा। टीम के अन्य सदस्यों को पुरस्कार दिए जाने पर विचार किया जा सकता है।
पुलिस मुख्यालय ने स्पेशल पदोन्नति की यह योजना शुरू की है। प्रयास है कि लापता बच्चों को ढूंढक़र उनके परिजनों तक पहुंचाया जाए। चारों जिलों के एसपी से कहा गया है कि वे कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल और एएसआई को इसकी जानकारी देकर प्रोत्साहित करें। – ओमप्रकाश, आईजी, बीकानेर रेंज

Join Whatsapp 26