बीकानेर: लाठी मारकर कांस्टेबल ड्राइवर का सिर फोड़ा, हमले का केस दर्ज

बीकानेर: लाठी मारकर कांस्टेबल ड्राइवर का सिर फोड़ा, हमले का केस दर्ज

बीकानेर: लाठी मारकर कांस्टेबल ड्राइवर का सिर फोड़ा, हमले का केस दर्ज
बीकानेर। कोलायत के उप जिला चिकित्सालय में एक व्यक्ति ने कांस्टेबल ड्राइवर के सिर में लाठी मारकर जानलेवा हमला किया। उसके खिलाफ हमले और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोलायत पुलिस थाने के कांस्टेबल ड्राइवर सुरजाराम बिश्नोई की ओर से दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि गुरुवार को गजेन्द्रसिंह हेड कांस्टेबल के साथ दिन में 11.51 बजे एक्सीडेंट की सूचना पर बज्जू रोड गुड़ा फांटा रवाना हुए थे। एक्सीडेंट में नागौर निवासी नत्थूराम की मौत हो गई जिसकी उप जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराना था। इसके लिए अस्पताल पहुंचे तो वहां कोलायत निवासी विशाल गैलरी में सरकारी कर्मचारियों से झगड़ रहा था। उसे समझाकर अस्पताल से बाहर भेजा। वह देख लेने की धमकी देकर चला गया।

कुछ देर बाद विशाल वापस आया और कांस्टेबल ड्राइवर सुरजाराम के सिर में लाठी मारी। जान से मारने के लिए दुबारा वार करने लगा तो उसने हाथ आगे कर दिया जिससे बायें हाथ की उंगली पर चोट लगी। सिर में खून आने लगा और वर्दी खून से रंग गई। इस दौरान पुलिसकर्मी और स्टॉफ वहां आ गया और विशाल को पकड़ लिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण टांके आए हैं। कोलायत थाने में हमले और राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई जयसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |