
कांस्टेबल ने शराब पीकर किया हंगामा





श्रीगंगानगर। पुलिस लाइन में पदस्थापित एक कांस्टेबल को वर्दी में शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। आरोपी कांस्टेबल का निलंबन काल में पुलिस लाइन ही मुख्यालय रखा गया है। इस संबंध में एसपी राजन दुष्यंत ने बुधवार को कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार नौरंगदेसर निवासी कांस्टेबल अमितकुमार ने कुछ दिन पहले बावर्दी नशा कर पुलिस लाइन में हंगामा किया। उसे लाइन स्टाफ ने बार-बार समझाया लेकिन वह नहीं माना। इस पर जवाहरनगर थाना में सूचना दी गई। जवाहरनगर थाना से लाइन पहुंचे ड्यूटी अधिकारी ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



