
षडय़त्र रचकर मिलीभगत कर सोने चांदी का जेवरात हड़प लिय






षडय़त्र रचकर मिलीभगत कर सोने चांदी का जेवरात हड़प लिय
बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके में रहने वाली महिला ने 4 जनों पर अमानत स्वरुप दिया हुआ सोने चांदी का जेवरात हड़प लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्दु छंगाणी पत्नी नटवर लाल छंगाणी तेलीवाड़ा चौक सर्राफा बाजार बीकानेर हाल निवासी आशा नगर बिल्डिग नंबर ए विंग 302 राहुल पार्क के पास मुम्बई ने पुलिस थाने में इस्तगासा कोर्ट से चित्रा पुत्री ललित कुमार ओझा निवासी आरबीएम स्कूल के पास नत्थुसर गेट, ललित कुमार ओझा पुत्र मुरली ओझा निवासी आरबीएम स्कूल के पास, सोनू ओझा पत्नी ललित कुमार ओझा, लखन जोशी उर्फ लक्की जोशी निवासी काशनदी खाबेड़ी छंगाणियों की पिरोल बारह गुवाड़ पर मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि आरोपिगण चित्रा व चित्रा के माता पिता व लखन जोशी ने षडय़ंत्र रचकर मिलीभगत कर धोखा देने की नियत से प्रार्थीनी का अमानत स्वरुप दिया हुआ सोने चांदी का जेवरात हडक़प कर लिये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 406, 120 बी भादस के तहत मामला दर्ज जांच हंसराज हैडकांनि को दी गई है।


