Gold Silver

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ की हत्या की साजिश!:गैंगस्टर बोला- तेरे पंख निकल आए

जयपुर रोहित गोदारा से गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या का बदला लेने के लिए विधायकों को धमकाने वाले बदमाशों ने कई खुलासे किए हैं। आरोपियों ने दो नहीं बल्कि चार विधायकों सहित कई लोगों को धमकी दी थी। इनमें BJP के कद्दावर नेता व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी शामिल हैं।

इसके अलावा सुजानगढ़ MLA मनोज मेघवाल और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को भी जान से मारने की धमकी दी थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी धमकी दी गई थी। हालांकि मुकदमा केवल लाडनूंं MLA मुकेश भाकर और रतनगढ़ MLA अभिनेष महर्षि ने ही दर्ज करवाया।

पुलिस पड़ताल में ये भी खुलासा हुआ है कि इस साजिश के मास्टरमाइंड संजय चौधरी और पवन गोदारा की ठेहट गैंग से नजदीकियां कोई बहुत ज्यादा पुरानी नहीं थी। पवन गोदारा तो गैंगस्टर ठेहट का महज एक फेसबुक फॉलोअर ही था। वही, संजय भी राजू ठेहट के भाई ओमा के जेल जाने के बाद ही उसके ज्यादा करीब पहुंचा था। ठेहट मर्डर से महीने भर पहले तक संजय हर समय उसके साथ नजर आ रहा था।

नेता प्रतिपक्ष राठौड़ से कहा- लिमिट में रह, तू जिंदा नहीं बचेगा

25 मार्च को पवन राजस्थान से कुवैत के लिए रवाना हो गया था। वहां पहुंचने के बाद उसे संजय चौधरी ने विधायकों और बड़ी शख्सियतों के नंबर भेज दिए। 3 अप्रैल को लाडनूं MLA मुकेश भाकर और 12 अप्रैल को रतनगढ़ MLA अभिनेष महर्षि को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से जान से मारने की धमकी दी।

इस बीच 11 अप्रैल को पवन ने राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को भी उनके लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके धमकाया था। हालांकि तब प्रतिपक्ष नेता राठौड़ ने गोपनीय तरीके से DGP को शिकायत भेज दी और कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था।

भास्कर ने प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ से बात की तो उन्होंने माना कि ये सही है कि 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मेरे लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आया था। उसने मेरे PA प्रदीप जांगिड़ से बात करते हुए कहा कि ‘राजेंद्र राठौड़ से बोल देना कि उसे जान से खत्म कर देंगे।’

उसने आगे कहा- आज से पहले जो भी धमकी दी थी, वो भी मैंने ही दी थी। पहले तो वो बच गया, इस बार ध्यान से रहना। आजकल बहुत रैलियां कर रहा है। तू जब से नेता प्रतिपक्ष बना है, ज्यादा पंख लग गए हैं। ये बोल देना उसे।

राठौड़ ने बताया कि मेरे PA जांगिड़ ने जब धमकी दे रहे शख्स से उसका नाम पूछा तो उसने कहा कि ‘नाम जानकार क्या कर लोगे? पहले भी मेरे द्वारा धमकी दी गई थी, क्या कर लिया तूने? तू और तेरा साहब क्या बिगाड़ लोगे मेरा? ‘

धमकी मिलने के तुरंत बाद राजेंद्र राठौड़ ने DGP को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी। उन्हें अवगत कराया कि इससे पहले भी उन्हें धमकी भरे कॉल्स मिले थे। हालांकि उन्होंने इसे लेकर कोई मामला दर्ज नहीं करवाया था। वह इसे ज्यादा सीरियस नहीं मान इग्नोर कर गए थे।

Join Whatsapp 26