दोस्त पर लगा साजिशन कत्ल का आरोप,पुलिस ने राउण्ड पर किया - Khulasa Online दोस्त पर लगा साजिशन कत्ल का आरोप,पुलिस ने राउण्ड पर किया - Khulasa Online

दोस्त पर लगा साजिशन कत्ल का आरोप,पुलिस ने राउण्ड पर किया

बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ इलाके में सोमवार की रात हेमासर गांव के पास एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला पुलिस ने हत्या में दर्ज कर पूछताछ के लिये मृतक के दोस्त को राउण्ड अप कर लिया है। हालांकि देर रात को खबर मिली थी कि हेमासर के पास रफ्तार में आई कैंपर गाड़ी ने बाईक पर सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया इस हादसे में हेमासर निवासी मुखराम सारण पुत्र रामेश्वर सारण की मौत हो गई जबकि बाईक चला रहा कन्हैयालाल पुत्र राजेन्द्र कुमार सारस्वत चोटिल हो गया। इस घटना में मुखराम की मौत हो जाने से उसके परिजनों और समाज के लोगों में रोष की लहर व्याप्त हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि मुखराम की साजिशन हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवा दिया। इस घटना ने मंगलवार सुबह जबरदस्त तूल पकड़ लिया और गुस्साएं लोगों ने थाने का घेराव करने के साथ हाईवे पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांग थी कि घटना को लेकर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाये। मामला संदिग्ध हालात में युवक की मौत का होने के कारण श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने घटना को लेकर मृतक मुखराम के भाई बजरंग लाल की रिपोर्ट पर मृतक के दोस्त कन्हैयालाल सारस्वत के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के सिलसिले में मंगलवार सुबह घटना स्थल पर पहुंचे सीओ श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार ने गहनता से मुआयना कर घटना से जुड़े साक्ष्य सबुत जुटाये और पूछताछ के लिये आरोपी कन्हैयालाल को राउण्ड  अप कर लिया। सीओं दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जा रही है।
यह दर्ज कराई है एफआईआर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के भाई बजरंग लाल ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज करवायी है कि हेमासर निवासी कन्हैयालाल सारस्वत मेरे भाई मुखराम के साथ काम करता था,दोनों के बीच किसी लेन देन को लेकर मनमुटाव चल रहा था।  सोमवार को मेरा भाई मुखराम श्रीडूंगरगढ़ में अपने दोस्त जितेन्द्र सिंह वगैरहा के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान कन्हैयालाल अपनी बाईक लेकर श्रीडूंगरगढ़ आया और मुखराम को अपने साथ बैठाकर हाईवे के होटर मेरामन   ले गया जहां दोनों जने कुछ देर होटल में रूके और फिर कन्हैयालाल मेरे भाई को बाईक पर बैठाकर हेमासर बस स्टेण्ड से  रेल पटरियों की तरफ जाने वाली सडक़ की तरफ ले गया । जहां पहले से घात लगाकर तैयार लोगों ने किसी वाहन से टक्कर मार अथवा हथियारों से हमला कर दिया उसके सिर और मुंह पर गंभीर चोटें लगी थी और खून बह रहा था। राहगीरों ने उसे होस्पीटल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। बजरंग लाल का आरोप है कि मेरे भाई की साजिशन हत्या की गई है। पुलिस ने यह मामला धारा 302 और 34 आईपीसी में दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26