बिजली चोरी करने वालों पर अब कंसेगा शिकंजा,बीकेईएसएल की टीम पहुंच रही है घर घर - Khulasa Online बिजली चोरी करने वालों पर अब कंसेगा शिकंजा,बीकेईएसएल की टीम पहुंच रही है घर घर - Khulasa Online

बिजली चोरी करने वालों पर अब कंसेगा शिकंजा,बीकेईएसएल की टीम पहुंच रही है घर घर

बीकानेर। बीकेईएसएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए अब सुबह तडके सतर्कता अभियान शुरू करने का फैसला किया है। कम्पनी ने पिछले दो सप्ताह में 89 मामले चोरी के पकड़कर करीब 19 लाख रुपए की वसूली की है। बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि कम्पनी को पिछले कुछ दिनों से शाम से सुबह तक बिजली चोरी होने की बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही है। कम्पनी की ओर से इस दौरान सतर्कता अभियान नहीं चलने का लाभ उठाकर कुछ लोग शाम को मीटर से छेडछाड, बिजली के खुले तारों पर कपड़े डालकर व अन्य तरीकों से बिजली चोरी करते हैं और सुबह तारों को हटा लेते है। इन हालातों को देखते हुए बीकेईएसएल ने बिजली चोरी रोकने के लिए अब सुबह तड़के सतर्कता अभियान शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सतर्कता दस्ते ने पिछले दो सप्ताह में अभियान चलाकर 24 स्थानों पर 89 चोरी के मामले दर्ज कर करीब 19 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया हैं। सतर्कता दस्ते ने तिलक नगर वादा बास रिडमसर, बेनी सर बारी, चौधरी कॉलोनी,हमालों की बारी, सुनारों की बगीची,करमीसर विनोबा बस्ती,किसमीदेसर,सादुल कॉलोनी,सोनगिरी,भट्टो का बास,मेहरों का बास,गांधी नगर,नाहाटों का चौक,चौखूंटी,इन्दा कॉलोनी,उदयरामसर,बीकासर,सुजानदेसर, नत्थूसर गेट व मालियों का मोहल्ला में कार्रवाई की। इनमें अधिकांश मामले बिजली के तारों पर आंकड़े डालकर य मीटर से छेडछाड़ कर बिजली चोरी करने के है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26