
बीकानेर में जिन कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में कोई नया केस नहीं आया वहां ढील देने पर विचार करे : मंत्री कल्ला





– जिला कलक्टर के साथ जिले में कोरोना की स्थिति पर चर्चा
खुलासा न्यूज़, जयपुर/ बीकानेर । जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बीकानेर के जिला कलक्टर को निर्देश दिए है कि बीकानेर शहर के जिन कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में कई दिनों से कोई नया कोरोना संक्रमण का केस नहीं आया है, वहां की स्थिति की समीक्षा कर्फ्यू में ढील देने पर विचार किया जाए। डॉ. कल्ला ने सोमवार को जिला कलक्टर श्री कुमार पाल गौतम के साथ दूरभाष पर बीकानेर में कोरोना की स्थिति के बारे में चर्चा के दौरान ये निर्देश दिए। डॉ. कल्ला को जिला कलक्टर ने अवगत कराया कि जिला प्रशासन के स्तर पर ऐसे क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की जा रही है। ऐसे क्षेत्रों में प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील के बारे में विचार कर निर्णय लिया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन की स्थिति बनी रहेगी। जिला कलक्टर ने बताया कि बाद में धीरे-धीरे परिस्थितियों को देखते हुए कर्फ्यू को समाप्त किया जा सकता है। डॉ. कल्ला ने जिला कलक्टर से पूरे जिले में कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए दिहाड़ी मजदूर, गरीब एवं कमजोर तबके का कोई भी व्यक्ति भूखा नही सोए इसके लिए जिला प्रशासन के स्तर से निरंतर प्रयास एवं व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में भी दूध, सब्जी, राशन सामग्री एवं दवाओं की सप्लाई के सम्बंध में जिला कलक्टर से फीडबैक लेते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

