
नौ घण्टे के बाद भी नहीं बनी सहमति, धरने पर बैठे हैं परिजन






महेश देरासरी/खुलासा न्यूज/महाजन। कंवरसेन लिफ्ट नहर में शव मिलने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है । करीब 9 घण्टे बाद भी सहमति नही बनी और परिजन मौके पर ही धरने पर बैठे है। लूणकरणसर सीआई सहित दो को लाइन हाजिर करने के बाद भी परिजन नही मान रहे। परिजन लूणकरणसर थाने के स्टाफ को निलंबित करने की मांग कर रहा है। वहीं लूणकरणसर उपखण्ड अधिकारी ,लूणकरणसर सीओ,श्री डूंगरगढ़ सीओ,तहसीलदार सहित समझाइस के प्रयास कर रहे है। गौरतलब है कि दो दिन पहले लापता लड़की का शव नहर में मिलने के बाद लूणकरणसर पुलिस ने शव को बिना उच्च अधिकारियों को सूचित किए ही डिस्पोजल कर दिय ।जिससे परिजन सहित ग्रामीण नाराज हो गए।


